लॉक-अप में मौत और प्रधान की हत्त्या के विरोध में सपा ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट - राजीव पांडेय

मऊ। जिले में कानून ब्यवस्था ध्वस्त होने और पुलिस कस्टडी में हुई ओंकेश यादव की हत्या के साथ असलपुर ग्राम पंचायत के दलित  ग्राम प्रधान मुन्नाराम बागी की हत्या आदि विषय को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में आज दिनांक 11-09-2019 दिन मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि ओंकेश यादव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाय।

पूर्व में पुलिस के दबाव में दर्ज मुकदमा को निरस्त करके ओंकेश के परिवार की तरफ से दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाय। तीन दिन तक लॉकअप में रखकर टार्चर किये जाने के मामले में सीओ श्वेता आशुतोष ओझा और कोतवाल नीरज पाठक को निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाय। मृतक ओंकेश यादव और ग्रामप्रधान मुन्नाराम बागी के परिजनों की सुरक्षा ब्यवस्था कर परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव और उपस्थित प्रमुख नेताओं ने कहा कि जिले में आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं और पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से जनता में भय का माहौल है। आज जनता का पुलिस से इस कदर विश्वास उठता जा रहा है कि कोई पुलिस के यहाँ अपनी समस्या ले जाने से भय खा रहा है। पुलिस विभाग में दलालों का बोलबाला है। जंगलराज जैसी स्थिति बनी हुई है और पुलिस तानाशाही के रूप में दिख रही है। जिले में कानून ब्यवस्था नहीं सुधरी और उपरोक्त मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी।

पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने मुहल्लाह रघुनाथपुरा बदहाल विधुत आपूर्ति की बात उठाई, जिसपर नगर मजिस्ट्रेट ने अधिशाषी अभियंता से बात करके व्यवस्था ठीक करने को कहा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एमएलसी रामजतन राजभर,राकेश गुड्डू, पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, बैजनाथ पासवान, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत अंशा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, शैलेन्द्र यादव साधू, पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी, रामहरि चौहान, नन्हकू राजभर, कुद्दुस अंसारी, वीरेंद्र चौहान, वीरेंद्र यादव लोहिया, लालधर यादव, अशोक यादव, दिलीप पांडे, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, बबलू यादव, अतुल राय सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज