विकास खण्ड अधिकारी कोपागंज ने बैठक कर बनाई विकास कार्यों की रूपरेखा


रिपोर्ट - अमित त्रिपाठी

मऊ आज कोपागंज विकास खण्ड के नवागत खण्ड विकास अधिकारी रामकिशोर वर्मा ने पद भार संभालते ही अपने मातहतो संग बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और कार्यो में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

खण्ड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों से कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोवंश स्थलों के निर्माण की योजना को बेहद गंभीरता से लिया जाए और गोवंश को चिन्हित कर के स्थलों पर पहुचने के कार्यों पर ध्यान दिया जाए। जनता की शिकायतों पर यथाशिघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

खण्ड विकास अधिकारी ने पर्यावरण पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में गांवों में पौधरोपण वृहद स्तर पर कराया जाए तथा पोखरों की खुदाई और बारिश के पानी को भी संचय करने की भी व्यवस्था भी की जाये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज