वायुसेना का लापता विमान AN - 32 का मिला सुराग, 12000 फिट ऊपर मिला मलबा


रिपोर्ट - शुभम वाधवानी

तहलका बयूरो (नई दिल्ली)

3 जून को लापता हुए भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 (AN-32) विमान का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में आठ दिन बाद मिला। AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर मिला।

हाइलाइट्स:-

● वायु सेना के लापता AN32 विमान को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

● रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और वायु सेना के जवानों के साथ ही पर्वतारोही भी शामिल हैं

● लापता विमान AN-32 का मलबा आखिरकार अरुणाचल के सियांग जिले में देखा गया

● विमान में सवार 13 लोगों की स्थिति पता लगाने पर वायु सेना का जोर है।

"भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 (AN-32) विमान का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में आठ दिन बाद मिला। AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर मिला।"

सरकार द्वारा जारी नक्शे में AN-32 विमान के क्रैश साइट को साफ देखा जा सकता है। बता दें कि AN-32 विमान ने 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरा था और लापता हो गया था। इस विमान को तलाशने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने लगातार अभियान जारी कर रखा था।

वायुसेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'खोज अभियान में जुटे वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने मंगलवार टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान के मलबे का पता लगाया।' बयान में कहा गया, 'विमान में सवार लोगों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।'



अन्य समाचार
फेसबुक पेज