पीएम मोदी के लिए भारत ने पाकिस्तान से की है खास अपील!


रिपोर्ट - शुभम वाधवानी

नई दिल्ली भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तान के एयरस्पेस से जाने की छूट दी जाए। दरअसल पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से भारतीय विमानों के गुजरने पर पाबंदी लगा रखी है, जिसकी वजह से भारतीय विमान पाक की एयरस्पेस से होकर नहीं गुजरते हैं। सूत्रों के अनुसार "शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन" की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को छूट देने के लिए भारत ने पाकिस्तान से अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जून को किरगिस्तान की राजधानी "बिश्केक एससीओ" की बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने दोनों ही देश के विदेश मंत्रियों को यह छूट दे रखी है।

गौर करने वाली बात है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 11 एयर रूट में से सिर्फ 2 रूट से भारतीय विमानों के उड़ान भरने की इजाजत दी है। जिसकी वजह से भारतीय विमानों को लंबे रास्ते से होकर दूसरे देश जाना पड़ता है। बिस्केक जाने वाले विमान को सिर्फ चार घंटे लगेंगे अगर पाक अपने एयरस्पेस से होकर गुजरने दे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय विमान को बिम्सकेक जाने में आठ घंटे का समय लगेगा। मई माह की शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारतीय एयरस्पेस से होकर मालदीव और श्रीलंका जाने की इजाजत दी थी।

जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए पाक एयरस्पेस से होकर के जाने की अनुमति दी थी। हालांकि श्रीलंका में तमाम बम धमाकों की वजह से महमूद कुरैशी श्रीलंका नहीं गए थे। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस पर 27 फरवरी से पाबंदी लगा रखी है, जिसे हाल ही में 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से भारतीय विमानों का किराया काफी बढ़ गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज