दूरसंचार कंपनियों ने किया लाइफ टाइम इनकमिंग बन्द बी•एस•एन•एल• का बेहतर प्लान


अमित त्रिपाठी

दूरसंचार कंपनियों जैसे वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया ने अपने उपभोक्ताओं को आजीवन इनकमिंग और वैधता की सुविधा बन्द कर दी है। जब जिओ ने सितंबर 2016 में अनलिमिटेड प्लान चालू किया था तब लगभग सभी कंपनियों ने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान चालू किया था जिसमें इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों प्लान के अनुसार फ्री हो जाता था।
इससे कंपनियों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड रहा है। बढते घाटे की समस्या से निपटने के लिए सेवा प्रदाता कम्पनियों ने अपने वर्तमान प्लान्स की समीक्षा की है। नयी रणनीति के अनुसार किसी भी प्रीपेड नंबर को सक्रिय रखने के लिए उपभोक्ता को ₹35, ₹65 और ₹95 से रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज ना करवाने पर इनकमिंग सर्विस भी बंद हो जाएगी। उपभोक्ता को वैधता या अनलिमिटेड प्लान्स किसी एक टैरिफ को लेना होगा अन्यथा इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों सेवाएं रोक दी जाएंंगी।
वहीं सार्वजनिक उपक्रम की कम्पनी बी•एस•एन•एल• ₹37 में 6 महीने का इनकमिंग वैलडीटी दे रहा है। कोपागंज में बी•एस•एन•एल• के रिजनल डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि इस प्लान को लेने वाले उपभोक्ताओं को हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
जीयो के भी कई आकर्षक प्लान ₹49, ₹99,₹149 और ₹399 जैसे अनलिमिटेड प्लान चल रहे है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज