मऊ के तीन अध्यापकों को "आई•सी•टी• राज्य स्तरीय पुरस्कार"


तहलका ब्यूरो

शिक्षण में सूचना तकनीक के प्रयोग के अभिनव प्रयास के लिए मिलेगा पुरस्कार

मऊ शिक्षण में सूचना तकनीक को प्रोत्साहन देकर जिले में अलग पहचान बनाने वाले जिले के परिषदीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को "आई•सी•टी• राज्य शिक्षक पुरस्कार" के लिए चयनित किया गया है। 12 जनवरी को लखनऊ में "बेसिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह" चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगे
प्राथमिक विद्यालय, रकौली के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कइयां के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह, बड़ागांव के प्रधानाध्यापक धर्मराज चौहान ने अपने विद्यालयों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर पढाई को रोचक बनाने का अभिनव प्रयोग ही नहीं किया अपितु जनपद में दर्जनों अन्य स्कूलों को भी प्रोत्साहित कर पढाई में तकनीक के प्रयोग को एक अभियान का रूप दिया है।
बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन कर रहे शिक्षकों से प्रजेन्टेशन मांगा गया था। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मऊ के तीन शिक्षकों का चयन आई•सी•टी• पुरस्कार के लिए किया है।
पुरस्कार की घोषणा से विभागीय अधिकारियों व जनपद के शिक्षकों में जहाँ हर्ष व्याप्त है वहीं आई•सी•टी• का प्रयोग कर रहे शिक्षकों में उत्साह व्याप्त हुआ है कि उनके काम को सराहा और सम्मानित किया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय, कइयां पर 12 जुलाई, 2014 को प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का दूसरा प्रोजेक्टर स्वयं के प्रयास से लगाकर प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह द्वारा आईसीटी के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार में हेतु अनवरत प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय का भौतिक परिवेश अत्यंत मनोहर, बाल मनोनुकूल बनाने हेतु विद्यालय की दीवारों पर विविध प्रकार के चित्र, चहारदीवारी अलग-अलग रंगों से सजी हुई तथा परिसर में लगभग 350 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे लगे हैं। जनपद के परिषदीय विद्यालयों का प्रथम बैंड भी विद्यालय पर है।
विद्यालय ने अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष प्रदेश स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीता है। इन शिक्षकों को आईसीटी के क्षेत्र में मिलने वाला यह राज्य स्तरीय पुरस्कार निश्चित रूप से अन्य शिक्षकों को भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा पुन: अपने चरम पर पहुंचेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज