जानिए, सौरभ गांगुली क्यों हैं नाखुश और किसको दी सलाह?

खेल समाचार (अमित त्रिपाठी)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के टी-20 कार्यक्रम की समय-सारिणी से बेहद नाखुश हैं। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी परिस्थितियों में जहाँ हवाई उड़ाने बहुत लंबी होती हैं, वहां 5 दिन के अंदर 3 टी-20 मैच कराना समझ से परे है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पहले मैच में भारत को हरा पाना और वर्षा के कारण दूसरे मैच का टल जाना, ऑस्ट्रेलिया की खुश किस्मती है। वर्तमान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हर प्रारूप में उसके ही गृह मैदान पर हराने में सक्षम है। पहले टी-20 मैच में ऋषभ पंत ने गैर जिम्मेदाराना ढंग से जरूरत के समय विकेट गवां दिया था। इसके बारे में सौरव गांगुली ने पंथ को अपने कप्तान विराट कोहली से कुछ सीखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पंथ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य हैं। परंतु उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखना होगा की जरूरत के समय शांत रहकर कैसे टीम की जीत के लिए खेल सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज