रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार रनों से हराया*

अमित त्रिपाठी (खेल)

वर्षा से बाधित एक बेहद रोमांचक टी-20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से मात दे दी। पहले खेलते हुए कंगारुओं ने वर्षा के कारण मैच रुकने से पहले, सत्रह ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इस स्कोर में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की पारी (24 गेंदों में 46 रन) के साथ-साथ भारतीय टीम के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी पूरा योगदान था। कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण अत्यंत लचर था जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के कई कैच छूटे और अतिरिक्त रन भी मिले। पैंतालीस मिनट की बारिश के बाद मैच जब फिर से शुरू हुआ तो भारत को "डकवर्थ लुईस" नियम के अनुसार पुनर्निधारित 17 ओवरों में 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहने के कारण भारत 17 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 169 रन ही बना पाया। शिखर धवन ने 41 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली परन्तु वो भारत को जीत ना दिला सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज