नेस्ले इंडिया ने प्लास्टिक प्रदूषण घटाने के लिए की उदाहरणीय पहल

अमित त्रिपाठी, कोपागंज

प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाली क्षति के प्रति आम जनमानस की बढ़ती चिंताओं के बीच नेस्ले इंडिया ने बच्चों-बडों सभी के सबसे पसंदीदा उत्पाद मैगी नूडल्स के कारण होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए एक उदाहरणीय पहल की है। अपने ग्राहकों के अंदर जागरूकता और व्यावहारिक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नेस्ले इंडिया ने उत्तराखंड के दो मशहूर हिल स्टेशनों पर 250 फुटकर विक्रेताओं के साथ मिलकर एक आकर्षक योजना आरंभ की है। इसके अंतर्गत भारत के दो लोकप्रिय हिल स्टेशनों, देहरादून और मसूरी में, चुने गए फुटकर विक्रेताओं के पास, ग्राहक मैगी के 10 खाली प्लास्टिक पैकेट्स के बदले एक मैगी का पैक मुफ्त पा सकते हैं। परंतु ऐसा नहीं है कि नेस्ले इंडिया ने यह अभियान स्व-विवेक से प्रारंभ किया है। *मई में उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और गति फाउंडेशन के साझा अध्ययन में यह तथ्य सामने आया की उक्त दोनों हिल स्टेशनों के प्लास्टिक कचरे के लिए नेस्ले की मैगी, पेप्सीको के लेज़ चिप्स और पारले की फ्रूटी के खाली प्लास्टिक पैकेट्स सर्वाधिक जिम्मेदार हैं।* इस अभियान के जरिए इकट्ठा किए गए पैकेट्स को "इंडियन पोलूशन कंट्रोल एसोसिएशन" नष्ट करेगी। इस प्रोजेक्ट में आने वाली लागत नेस्ले अपने विज्ञापन संबंधी खर्चों से निकालेगा। सभी पर्यावरण प्रेमियों ने इस मुहिम का स्वागत किया है और कहा है कि बाकी कंपनियों को भी इसी प्रकार के नयी कार्ययोजना बना कर प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना चाहिए। देश में प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए, बड़े स्तर पर शोध एवं विकास कार्य किए जाने की आवश्यकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज