जियो ने एक और मामले में सभी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ा

अमित त्रिपाठी, कोपागंज (मऊ)

8 राजमार्गों और 3 रेल मार्गों पर कॉल ड्रॉप के सम्बन्ध में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा नियुक्त स्वतंत्र एजेंसियों ने परीक्षण किया। परीक्षण में रिलायंस जिओ को छोड़के अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियां असफल हो गईं। रिलायंस जियो को छोडकर अन्य सभी कंपनियों के नेटवर्क, राज्य मार्गों और रेल मार्गों पर फेल हो गए जिसके कारण उपभोक्ताओं को कॉल ड्राप का सामना करना पड़ा। भारती एयरटेल वोडाफोन आइडिया और सरकारी उपक्रम की कंपनी बीएसएनएल के 3जी और 2जी नेटवर्क दोनों इस परीक्षण में मानक पर खरे नहीं उतर पाए। रिलायंस जिओ सैमसंग नेटवर्क्स के साथ मिलकर इनडोर और आउटडोर नेटवर्क को दुरुस्त करने पर बहुत तेजी से काम कर रहा है। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीनि सुंदराजन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को दोनों ही परिस्थितियों में सर्वोत्तम सेवा देना चाहती है। सैमसंग इंडिया नेटवर्क सर्विसेज इंडोर नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए बड़ी संख्या में छोटे सेल तैनात कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज