मऊ ओरल सर्जरी चिकित्सक बने आशीष राय

0 परीक्षा उत्तीर्ण करते ही बने जनपद के पहले डिग्रीधारी ( चंद्रशेखर श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट)

मऊ । जनपद के थलईपुर (परमानन्द पट्टी) निवासी स्व. रामाधार राय के सुपुत्र डा. ए.के.राय के इकलौते पुत्र आशीष राय ने कठिन व लगन से पढ़ाई की बदौलत ओरल मैक्सिलोफेसियल सर्जरी की परीक्षा में सफलता हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। डा. आशीष राय की इस सफलता पर जिले में खुशी की लहर व्याप्त है। गौरतलब है कि नीमा के वरिष्ठ चिकित्सक एवं उत्तर प्रदेश नीमा के ज्वांइट सेक्रेटरी डा0 ए0 के0 राय के पुत्र डा. आशीष राय परिवार के तीसरी पीढ़ी में चिकित्सा के क्षेत्र में सुप्रिटेंडेन्ट स्व. डा.रामलाल राय व सीएमएस स्व. डा. कैशव प्रसाद राय के बाद अपने व अपने परिवार की पहचान को डिग्री हासिल कर कायम रखा है। डा. आशीष राय की प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी से शुरू हुई जो आगे चल कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बी.एस-सी. किया। बी.डी.एस. की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सम्बद्ध श्री बांके बिहारी डेन्टल कालेज, गाजियाबाद से वर्ष 2014 व यहीं से एम.डी.एस. (ओरल एण्ड मैक्सिलोफेसियल सर्जरी) की परीक्षा 2018 में प्रथम श्रेणी के साथ ही कालेज के अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धी से जनपद में इकलौते ओरल एण्ड मैक्सिलोफेसियल सर्जरी चिकित्सक बनने का गौरव हासिल हुआ है। डा. राय के द्वारा उक्त कोर्स के अन्तर्गत मुंह, जबड़े, चेहरे और गर्दन की बीमारी का इलाज किया जायेगा। इन बीमारियों का इलाज एक साथ होने की व्यवस्था अभी पूर्वांचल में काफी कम ही स्थानों पर सुलभ है। उनकी इस सफलता पर मोदीनगर के एडीएम रजनीश राय, डा0 राजेश राय, ए.आर.टी.ओ. अमिताभ राय, प्रमोद राय, बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल के प्रबन्धक संदीप सिंह, नीमा के संरक्षक डा0 जे0 पी0 राय, सेक्रेटरी डा0 सब्बीर अहमद, डा. एच.डी.उपाध्याय, डा. एस.पी.मौर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार राय, किसान नेता देवप्रकाश राय, प्रकाश पैरामेडिकल के डायरेक्टर मनीष राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोपागंज मनोज राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह, पत्रकार नागेन्द्र राय, संजय राय, विश्वजीत उपाध्याय, देवनाथ सिंह, रंजीत राय, अरूण कुमार राय, समेत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों ने खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है। डा. राय ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज