भाकपा मऊ का 12वां जिला सम्मेलन आयोजित हुआ

मऊनाथ भंजन 16 जून 2025 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद मऊ का 12वां जिला सम्मेलन बरलाई स्थित मंगलम परिसर में कामरेड इम्तियाज अहमद, विनोद राय, रामकुमार भारती,राम अवतार सिंह एवं सुश्री गुलइचा देवी के संयुक्त अध्यक्षता मे जोशो-खरोश के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में भाकपा की ब्लॉक इकाइयो और फ्रंटल जनसंगठनों --किसान सभा, एटक, खेत मजदूर यूनियन,उप्र बुनकर फेडरेशन,महिला फेडरेशन, प्रगतिशील लेखक संघ, नवजवान सभा, स्टूडेंट फेडरेशन,के चुने हुए सैकड़ो प्रतिनिधियो ने भाग लेकर देश प्रदेश तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिवेश एवं जिले की जन समस्याओं के समाधान और उन्हें चिन्हित करने आदि सवालों पर गंभीर विचार विमर्श में भाग लिया।
सम्मेलन की शुरुआत पूंजीवाद और फासीवाद के खिलाफ गगन भेदी नारों के साथ भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पू्र्व विधायक का. इम्तियाज़ अहमद द्वारा लाल झंडा फहराकर की गई। सम्मेलन में जिला मंत्री का. राम सोच यादव ने विगत वर्षों के आय व्यय एवं राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट पेश करते हुए जनपद में पार्टी द्वारा चलाए गए विभिन्न जन आंदोलनों एवं संघर्षों की विशद चर्चा की। सम्मेलन का समापन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य पार्टी के प्रतिनिधि कामरेड हामिद अली एडवोकेट ने वर्तमान दौर में पार्टी के विकास एवं सांगठनिक क्षमता को विकसित करने की जरूरत पर बल देते हुए फासीवादी तानाशाही एवं दुनिया में साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा विकासशील देशों के संसाधनों के जबरिया लूट की नीयत से नये सिरे से किये जा रहे गोलबंदी से आसन्न आलमी जंग के खतरों से आगाह करते हुए कहा कि देश में बड़े पूंजीपतियों एवं साम्प्रदायिक फासिस्ट गठजोड़ की सत्ता द्वारा संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता और लोकतांत्रिक अधिकारों पर बढते हमलों ने मजदूर वर्ग, शोषित वंचित समाज, विशेषकर धार्मिक अल्पसंख्यकों, और दलित आदिवासी समाज में घोर निराशा व भय पैदा कर दिया है। सम्मेलन ने खास तौर से बिजली क्षेत्र के निजीकरण करने की उत्तर प्रदेश सरकार की आमादगी एवं संविदा कर्मियों के स्थाईकरण की मांग के लिए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ( एटक)द्वारा विगत 6 माह से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया तथा राशनिक प्रणाली, गृह तथा शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित आर्थिक सहायता को अपर्याप्त मानते हुए वाजिब बढोत्तरी किए जाने की मांग की गयी। सम्मेलन में कामरेड अतुल कुमार अंजान का.सीताराम येचुरी,कामरेड रामसेवक यादव का. शईदुल्लाह, का.इकबाल अहमद, का.इश्तियाक अहमद मन्नू आदि नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन में अतिथि के रूप में उपस्थित माकपा के जिला मंत्री का अजीम खान, वीरेंद्र कुमार, भाकपा(माले)के जिला मंत्री का.बसंत कुमार तथा इंकलाबी मजदूर केंद्र के नेता का. रामजी सिंह ने सम्मेलन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सैद्धांतिक आधार पर वाममोर्चे को और सशक्त बनाए जाने को समय की मांग बताया। सम्मेलन में 51 सदस्य जिला काउंसिल का गठन किया गया तथा मथुरा में प्रस्तावित भाकपा के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए 6 सदस्यों का. देवेंद्र कुमार मिश्रा का. रामकुमार भारती, का. सुश्री गुलइचा देवी का. उदय नारायण राय,का. फखरेआलम और का. रामचंद्र भारती का चुनाव किया गया। अंत में भाकपा जिला मंत्री कामरेड रामसोच यादव ने प्रतिनिधि सत्र में विमर्श के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं और आलोचनाओं का समग्रतापूर्ण उत्तर देते हुए पार्टी और उनके जन संगठनों को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। राम सोच यादव, जिला मंत्री, भाकपा, मऊ