बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान, मचा हड़कंप

बिजली विभाग ने अदरी,अरदौना,इटौरा क्षेत्र में चलाया मॉर्निंग रेड अभियान ,24 लोगों पर की एफआईआर एवं बकाए पर काटे 78 कनेक्शन। अभियान में अधिशाषी अभियंता समेत एसडीओ कमलेश कुमार श्रीवास्तव,जेई उमेशचन्द,जेई आशुतोष त्रिपाठी, जेई गोपी चंद्र तथा उमेश कुमार सहित लगभग 25 कर्मचारी मौजूद रहे । करीब 1.5 लाख की हुई बकाया वसूली और 17 लाख बकाए पर करीब 78 घरों की काटी गयी बिजली , 13 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये तथा 11 उपभोक्ता बकाए पर पूर्व मे कटे लाईन को बिना भुगतान किए जोड़कर चलाते पाए गयें,उक्त सभी उपभोक्ताओं की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप।

प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आज दिनांक 11.06.2025 को अदरी,अरदौना, इटौरा,पठान टोला क्षेत्र मे मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन श्री भुवन राज सिंह के नेतृत्व में अरदौना चौहान बस्ती,पिपरौली,इटौरा पठान टोला,चौहान बस्ती मे टीमों ने सुबह 09 बजे से 2.00 बजे तक लगातार चेकिंग किया जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।176 लोगों की बिजली चेकिंग में करीब 24 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर धारा 135 और 138B के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 78 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 17 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब ₹ 2.25 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। बिजली विभाग के एक्सईएन श्री भुवन राज सिंह ने बताया कि आज पूरे शहर के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में वह खुद भी शामिल रहे ।आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे । उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिल भी ठीक किए जा रहे है मई में लगभग 300 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए है । गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों पर कार्यवाही की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल देने हेतु दृढ़संकल्पित होकर प्रयास किए जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज