मधेशिया वैश्य समाज ने शिक्षिका वीना गुप्ता की कला शिक्षक को सराहा

आज अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा वीना आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित "राज्य ललित कला अकादमी" "आर्ट समर कैंप" में जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अवलोकन किया तथा शिक्षिका वीना गुप्ता को इस आयोजन हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा मऊ के जिला महामंत्री श्री वेद प्रकाश आर्य, श्री संजय मद्धेशिया नगर अध्यक्ष मऊ , श्री गौरव मद्धेशिया युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सरजू दास मद्धेशिया अनाथ आश्रम करौली खुरहट कोषाध्यक्ष और अमरनाथ मद्धेशिया प्रबंधक रोटी बैंक सामाजिक संगठन मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज