कम्युनिस्ट नेता के मौत पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धांजलि
20,नवंबर, मऊ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ साथी कामरेड शम शुलहक चौधरी की स्मृति में भाकपा माले जिला कार्यालय पर की गई श्रद्धांजलि सभा.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अब्दुल अजीम खां ने कहा कि कामरेड समसूलक चौधरी जीवन की तमाम परेशानियों कठिनाइयों से जूझते हुए लाल झंडे के विचारों के साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहे.1967 से जब से वे मार्क्सवादी पार्टी से जुड़े तब से लगातार मजदूर किसानों छात्रों, नौजवानों, महिलाओं के सवालों के साथ-साथ वर्तमान दौर के सांप्रदायिक फासीवादी हमले कॉर्पोरेट गठजोड़ में निजीकरण के खिलाफ मुखर रहे. सभा की अध्यक्षता कर रहे भाकपा के नगर मंत्री रामावतार सिंह ने कहा कि वर्तमान चुनौतियां से लड़ने का जो हौसला घट रहा है वह हौसला साथी समसूलक चौधरी में कूट-कूट कर भरा था.भाजपा आरएसएस का सांप्रदायिक हमला केवल सांप्रदायिकता का मामला नहीं है पूंजीवाद के बारे में कम्युनिस्टों ने चरम अवस्था का जो सपना देखा था वह है. इंकलाबी मजदूर केंद्र के रामजी सिंह ने कहा कि हमें नौजवानों के बीच प्रचार प्रसार करने की जरूरत है पाठ्य पुस्तकों से वैज्ञानिक चेतना विकसित करने की सामग्री को बाहर किया जा रहा है.बाबू राम पाल ने कहा कि नए साथियों को खड़ा करना ही समसूलक चौधरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उत्तर प्रदेश किसान सभा के नेता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कामरेड समसूलक चौधरी के विचारों को और कामों को बिना रुके आगे बढ़ना ही उनको याद करना है. पार्टी पत्रिका लोक लहर की प्रति पाठको तक नियमित पहुंचाना ही सही श्रद्धांजलि होगी. श्रद्धांजलि सभा को सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना उपाध्याय सूर्य देव पांडे, जयप्रकाश धूमकेतु, रामप्रवेश यादव, पियूष उपाध्याय, शेर मोहम्मद, अनीस अंसारी, शिव मूरत गुप्ता ओमप्रकाश, शिवाकांत मिश्रा, विनय तिवारी ,रमन पांडे इकबाल अहमद, रामाश्रय भारद्वाज, आदि ने भी संबोधित किया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राम अवतार सिंह और संचालन भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने किया. कार्य क्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्याधर कुशवाहा, चंद्रशेखर चौहान, गोकुल ,विष्णु राजभर ,साधु यादव, रमेश सिंह हरिश्चंद्र, फैसल अंसारी, आसिफ अली, प्रदुमन यादव, हीरा रोधन चौहान, सुभाष चौहान, रामबली राजभर, फेकू राजभर,रिंकू जायसवाल, राजकुमार, जय हिंद राजभर