सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान फेल हुआ सर्वर: क्रिटिकल केयर ब्लॉक के उद्घाटन के दौरान लोग नहीं सुन पाए भाषण
जनपद मऊ के सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के उद्घाटन सत्र के दौरान नेटवर्क सर्वर ही फेल हो गया और आए हुए आगंतु प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण ही नहीं सुन पाए। 4:20 पर सर्वर फेल होने के बाद 4:38 पर दोबारा सर्वर चालू हुआ। हालांकि इस पूरे घटना के दौरान मधुबन विधायक रामविलास चौहान सहित भाजपा के कई का कद्दावर नेता भी मौजूद रहे। और 4:45 पर विधायक रामविलास चौहान ने अभीम योजना अंतर्गत क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया।
बता दे कि जनपद मऊ के सदर अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का आज शाम शिलान्यास हुआ। जिसमें वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी लोगों के बीच चलना था। बता दे की आज ही के दिन "मान की बात" कार्यक्रम का भी सजीव प्रशारण हुआ है।
हालांकि इस पूरे मामले में जब सीएमओ नंद कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा की, कार्यक्रम चला है, कुछ दिक्कते आ गयी थी, जिसे सुधार लिया गया है लेकिन पूरे मामले में बोलने से सीएमओ मऊ नंदकुमार आनाकानी करते रहें। और प्रधानमंत्री मोदी का महत्वपूर्ण भाषण का 18 मिनट का अंश लोग नहीं सुन पाए। बता दे की अस्पताल परिसर में नेट का सर्वर हमेशा गायब रहता है और लोग अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से ही सर्वर चलाने का काम करते हैं। और आज भी लोगों ने किसी तरीके से अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से ही लोगों ने कार्यक्रम को चलाने की कोशिश की। ध्यान देने वाली बात यह है कि सदर अस्पताल की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी गुप्ता के पास है, बावजूद इसके उन्होंने इस मामले में बातचीत करने से साफ मना कर दिया