रूट डायवर्जन से बाजार में पसरा सन्नाटा दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में काट रहे हैं दिन: प्रशासन से रूट सही करने की मांग उठी

मिर्ज़ाहाजीपूरा से सदर बाजार आने वाली सड़क पर इस समय रूट डायवर्जन है। जिस कारण ग्राहक सदर बाजार मे नहीं आ पा रहे हैं और ग्राहकों के अभाव में दुकानदार लगन के मौसम में भी खाली हाथ बैठ रहे हैं।

बीते दिसंबर माह से ही जनपद मऊ की कई सारे सड़कों पर रूट डायवर्ज कर दिया गया है। जिससे यातायात प्रभावी ढंग से चल सके और सड़कों पर जाम की स्थिति ना बने। लेकिन यह रूट डायवर्जन इस समय दुकानदारों के लिए मुसीबत खड़ा कर रहा है. देहातों से आने वाले ग्रामीण जो शहर में बाजार करते हैं वह मुख्य बाजार न आकर आसपास के छोटे बाजारों तक की सीमित रह जा रहें हैं, जिससे मुख्य बाजारों में ग्राहकों का अभाव है और दुकानदार लगन के सीजन में भी परेशान दिख रहे हैं।

क्या बोले व्यापारी संतोष वर्मा. मुख्य बाजार के व्यापारी संतोष वर्मा बताते हैं कि पहले मिर्जा हाजीपुर से सदर बाजार जो गाड़ियां आती थी उसमें ग्रामीण व्यापार करने के लिए और सामानों की खरीदारी करने के लिए मुख्य बाजार में आते थे. लेकिन रूट डायवर्ज होने के कारण वह ग्राहक टीसीआई मोड़ से ही आगे निकल जाते हैं। संतोष वर्मा खुद भाजपा के नगर उपाध्यक्ष रहे हैं और उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से इस बात की मांग की है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं प्रसिद्ध मसाला व्यापारी इम्तेयाज़ अहमद कहते हैं कि सुबह से शाम तक जो हमारे मसाले की बिक्री कई सौ पुड़ियों में हो जाए करती थी, अब महज शाम तक कुछ पुड़ियों तक ही सीमित रह गई है. जिससे व्यापार ठप हो गया है। और यहां से रोडवेज और रेलवे स्टेशन तक भी जाने में खासी परेशानियां हो रही है।आगे व्यापारियों ने कहा कि रूट डायवर्जन के सही तरीकों को प्रशासन पालन करे, जिससे ग्रामीण एवं व्यापार के बीचसंतुलन बना रहे।

बता दे आपको की मिर्जाहाजीपुर से सदर बाजार आने वाली सड़क काफी संकरी है। जिसको लेकर प्रशासन ने टीसीआई मोढ से रूट को बदल दिया है। मुख्य बाजारों में ऑटो रिक्शा के नहीं आने से छोटे ग्राहकों का अभाव हो गया है। वहीं जिन ग्राहकों को मुख्य बाजार में भी जाना दुभर हो गया है। जिससे ग्राहक और दुकानदार दोनों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज