के0जी0एस0 सीमेंट को बनाएंगे भारत की नं0 1 सीमेंट कंपनी - श्याम जी सैनी
मऊ शुक्रवार को शाम 6:00 बजे एस0आर0 प्लाजा भुजौटी मऊ में के0जी0एस0 सीमेंट के बलिया और मऊ के सीएनएफ एवं सेल्स प्रमोटर श्याम जी सैनी के द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बलिया और मऊ जिले के सभी डीलर्स और रिटेलर्स बंधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में यूपी के टेक्निकल हेड विश्वजीत सिन्हा ने कहा कि केजीएस सीमेंट कम मुनाफा लेकर ग्राहकों को उच्च क्वालिटी का सीमेंट कम कीमत में उपलब्ध कराती है जिससे तेजी से केजीएस सीमेंट पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब केजीएस सीमेंट भारत की नंबर वन सीमेंट कंपनी होगी। वहीं बलिया और मऊ जिले के सीएनएफ एवं सेल प्रमोटर् श्याम जी सैनी ने कहा कि हम डीलर्स एवं रिटेलर्स बंधु केजीएस सीमेंट परिवार के सदस्य हैं एवं हमें एक साथ मिलकर केजीएस सीमेंट परिवार को भारत का नंबर वन सेलिंग सीमेंट कंपनी बनाना है।
मिलन समारोह के दौरान रंगारंग नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी रिटेलर और डीलर्स बंधुओं को केजीएस सीमेंट दिवाली मिलन कार्यक्रम मे मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया और सभी रिटेलर्स डीलर्स बंधुओं को दिवाली गिफ्ट पैक केजीएस सीमेंट के सीएनएफ श्याम जी सैनी ने अपने हाथों से देकर विदा किया। केजीएस सीमेंट दिवाली मिलन कार्यक्रम मे एरिया इनचार्ज राजीव रंजन टेक्निकल टीम से सत्यम एवं अनुराग शिवा जी सिंह बबलू सिंह बोझि नौशाद मऊ आदि बलिया और मऊ के सैकड़ों की संख्या मे डीलर्स एवं रिटेलर्स बन्धु मौजूद रहे।