मऊ जिले के कई लोकेशनों पर हुई शूटिंग

साफ-सुथरी और रोमान्टिक फ़िल्म है "बेधड़क इश्क"

मऊ । जिले के कई लोकेशनों पर हिन्दी फ़िल्म "बेधड़क इश्क" की "शूटिंग" हो रही है । इस अवसर पर शूटिंग देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिसे नियन्त्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । "अब्दुल्ला फ़िल्म प्रोडक्शन" के बैनर तले बनने वाली फिल्म "बेधड़क इश्क" एक साफ-सुथरी और रोमान्टिक फ़िल्म है जिसमें "एक सिम्पल लवस्टोरी" के साथ-साथ "हल्की-फुल्की कॉमेडी" भी है । "बेधड़क इश्क" फ़िल्म के "रायटर-डायरेक्टर" "रफत अब्बास अली" ने मऊ और पूर्वांचल के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहली बार यहाँ आए हैं । यहाँ के लोग बहुत अच्छे हैं, काफी मिलनसार और सहयोगी प्रवृत्ति के हैं । एक हिन्दी फ़िल्म के लिए जिस तरह के लोकेशन चाहिए, उसतरह के लोकेशनों की उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में भरमार है । रफ़त अब्बास अली ने बताया कि उत्तरप्रदेश में फ़िल्म की शूटिंग किए जाने पर "उत्तरप्रदेश सरकार" के "फ़िल्म बन्धु" डिपार्टमेन्ट की ओर से "सब्सिडी" भी दी जा रही है जिसकी वजह से यहाँ के प्रतिभावान कलाकरों को फिल्मों में काम मिल रहा है । रफ़त अब्बास अली ने मऊ में अच्छी तरह से "शूटिंग का काम" सम्पन्न कराने में सहयोग करने के लिए अपने मुम्बई के साथी और "विश्व हिन्दू परिषद" के "विभाग मन्त्री - रामकृष्ण भारद्वाज", "जिलाध्यक्ष - शैलेन्द्र सिंह तोमर" और "गुलशन राजभर" की भूरि-भूरि प्रशन्सा की । इस अवसर पर रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि मऊ जिले में पहली बार किसी हिन्दी फ़िल्म की शूटिंग हो रही है जिसे लेकर मऊ के लोग बहुत ही उत्साहित हैं । यहाँ "रंगमंच" के कई कलाकारों को इस फ़िल्म में काम करने का मौका भी मिल रहा है । कहा कि मऊ में कई सालों से यहाँ के "रंगमंच" के कलाकारों द्वारा "ऑडिटोरियम" बनाने की बात की जा रही है । इस सम्बन्ध में घोसी लोकसभा के भाजपा सांसद हरिनारायन राजभर की ओर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ और "सांस्कृतिक मन्त्रालय" को पत्र भी लिखा गया । मऊ में "ऑडिटोरियम" बन गया तो यहाँ की रंगमंच की प्रतिभाओं को उभरने मौका मिलेगा । साथ ही उनके अच्छे काम को देखते हुए उन्हें "फ़िल्म इण्डस्ट्री" में रोजगार के बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे । श्री भारद्वाज ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में वाराणसी या गोरखपुर में "एक फ़िल्म सिटी" का निर्माण हो जाए तो फिल्मों का बजट काफी कम किया जा सकता है । पूर्वांचल क्षेत्र में "फ़िल्म सिटी" बन जाने से हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा इसलिए केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को "वाराणसी" या "गोरखपुर" में "फिल्मसिटी" बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज